फाइट नाइट्स फिएस्टा :23 और 24 अगस्त 2025(सायं 4-10 बजे रात्रि तक) में भाग लेने और पंजीकरण हेतु आमंत्रण
Updated On: August 13, 2025, 06:12 AM
इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन का आमंत्रण पत्र
विषय: फाइट नाइट्स फिएस्टा :23 और 24 अगस्त 2025(सायं 4-10 बजे रात्रि तक) में भाग लेने और पंजीकरण हेतु आमंत्रण
प्रिय खिलाड़ी भाइयो व बहिनों,
इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन(आईएबीएफ) द्वारा आगामी टूर्नामेंट – फाइट नाइट्स फिएस्टा में भाग लेने और पंजीकरण करने के लिए आमंत्रित करते हुए अत्यंत हर्ष का अनुभव हो रहा है। यह एक प्रतिष्ठित खेल आयोजन है, जिसे Actx.live और फेस मीडिया नेटवर्क द्वारा भारतीय बॉक्सरों के लिये विशेष रूप से संकल्पित और डिज़ाइन किया गया है।
यह टूर्नामेंट केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि खिलाड़ियों का उत्सव है। आपको इसमें अपने प्रदर्शन दिखाने का अवसर मिलेगा:
विजेताओं के लिए ₹51,000 और उपविजेताओं के लिए ₹11,000 के रोमांचक नकद पुरस्कार जीतने का।
उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के साथ विश्व स्तरीय सुविधाओं में प्रतिस्पर्धा करने का।
दो दिनों तक दिल्ली में रोमांचक मुकाबलों और पूर्ण मनोरंजन का अनुभव करने का।
हमारा उद्देश्य इस अवधारणा को पूरे भारत में ले जाना है, हम गर्व से इसका प्रथम संस्करण 23 और 24 अगस्त 2025 को बंसेरा पार्क, नई दिल्ली में लॉन्च कर रहे हैं।
हम हर उत्साही खिलाड़ी से आह्वान करते हैं कि रिंग में उतरें, अपना साहस और हुनर दिखाएं, और अपनी क्षमता साबित करें। यह आपका मौका है खुद को दिखाने, सराहे जाने और भारतीय बॉक्सरों के भविष्य को प्रेरित करने का।
आइए, हम सभी मिलकर खिलाड़ी़ भावना को बढ़ावा दें और अगली पीढ़ी के चैंपियनों को प्रेरित करें।
सादर,
डॉ. राकेश मिश्र
(राष्ट्रीय अध्यक्ष)
आईएबीएफ