Logo
Indian Amateur Boxing Federation (IABF)

All Featured News

06

October

भारतीय प्रतिनिधिमंडल सीएसआईटी साधारण कांग्रेस: 2025 में करेगा सहभागिता

Updated On: October 06, 2025, 10:52 AM


॥प्रेस विज्ञप्ति ॥

भारतीय प्रतिनिधिमंडल सीएसआईटी साधारण कांग्रेस: 2025 में करेगा सहभागिता

पॉंच दिनों तक सैन मैरिनो इटली में चलेगी 47 वीं कांग्रेस : डॉ. राकेश मिश्र

नई दिल्ली। इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन (IABF) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र तथा सेक्रेटरी जनरल श्री राकेश ठाकरान आगामी सीएसआईटी (CSIT) – साधारण कांग्रेस 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह अंतरराष्ट्रीय आयोजन 13 से 19 अक्टूबर 2025 तक सैन मरीनो गणराज्य (Republic of San Marino) में आयोजित किया जाएगा।

इस महत्वपूर्ण कांग्रेस का आयोजन CSIT: International Workers and Amateurs in Sports Confederation, affiliated with International Olympics Committee (IOC) द्वारा किया जा रहा है, जिसमें विश्वभर के सदस्य संघ, कार्यकारी समिति के पदाधिकारी, तकनीकी आयोगों के चेयरमैन/सचिव तथा विभिन्न कार्यसमूहों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

यह 47वां विश्व कांग्रेस है, जिसमें खेल के क्षेत्र में नीतिगत निर्णयों, तकनीकी विकास और वैश्विक सहयोग पर विचार-विमर्श होगा।

आयोजन के लिए प्रतिनिधियों का निवास स्थान Welcome Hotel, San Marino निर्धारित किया गया है। प्रतिनिधि बोलोनिया एयरपोर्ट – गुइलिआलमो मारकोनी (BLQ) के माध्यम से 13 अक्टूबर को सैन मरीनो पहुँचेंगे।

डॉ. राकेश मिश्र राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस अवसर पर कहा कि “इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन (IABF) को गर्व है कि हमें इस वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है।

यह हमारे लिए अंतरराष्ट्रीय खेल जगत से जुड़ने, अनुभव साझा करने और भारतीय बॉक्सिंग को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का सुनहरा अवसर है।”

वहीं, महासचिव श्री राकेश ठाकरान ने कहा कि
“यह आयोजन न केवल संगठनात्मक मजबूती प्रदान करेगा, बल्कि भारत को अंतरराष्ट्रीय खेल परिवार में और अधिक सशक्त पहचान दिलाने में सहायक होगा। हम भारत के खिलाड़ियों और खेल संरचना के हितों को मजबूती से प्रस्तुत करेंगे।”

पॉंच दिनों तक चलेगी 47 वीं कांग्रेस : डॉ. राकेश मिश्र
सीएसआईटी कांग्रेस: 2025 का कार्यक्रम 13 अक्टूबर को तकनीकी आयोग की बैठकों से प्रारंभ होगा और 19 अक्टूबर तक विभिन्न सत्रों व चर्चाओं के साथ संपन्न होगा। इस अवसर पर भारत सहित अनेक देशों के प्रतिनिधिमंडल भाग लेंगे।

06

October

Grand Event Organized by Indian Amateur Boxing Federation (IABF)

Updated On: October 06, 2025, 10:00 AM


East India Title Fight 2025: Semifinals Conclude with Thrilling Bouts in Ranchi

Grand Event Organized by Indian Amateur Boxing Federation (IABF)

Players Displayed Tremendous Spirit on Day Two: Dr. Rakesh Mishra

Ranchi, October 5, 2025 — The second day of the East India Title Fight: 2025, organized by the Indian Amateur Boxing Federation (IABF), witnessed electrifying contests at Khelgaon, Ranchi. Boxers from Bihar, Jharkhand, Odisha, and West Bengal showcased their skills and determination, leaving the audience enthralled with their performance and sportsmanship.

The day began with the national anthem and a traditional welcome song, setting a patriotic and spirited tone for the matches that followed. Each bout was filled with energy, passion, and competitive zeal that captivated the spectators.

Arrival of National President Dr. Rakesh Mishra: Interaction with Players

On Sunday evening, Dr. Rakesh Mishra, National President of IABF, arrived at Birsa Munda Airport, Ranchi, where he was warmly welcomed by Federation officials — Secretary Mr. Prakash Kumar Mandal, Mr. Rajeev Banerjee, Mr. Neeraj Kumar, and Mr. Kunal — with floral greetings.

Upon reaching the Khelgaon venue, Dr. Mishra interacted with boxers, referees, and organizing committee members, encouraging them for their spirited participation.

He remarked:

“Indian boxing is entering a new era. In the coming days, we will ensure structured training, transparent selection processes, and expanded professional opportunities for our players. Talented boxers from every zone will now have a clear path to the national level and platforms like the Indian Boxing League.”

He further added that the Federation’s goal is not merely to host competitions, but to create sustainable careers, respect, and opportunities for athletes.

Spectacular Performances and Semifinal Results

The second day witnessed high-quality boxing matches.
In the women’s category, bouts between Muskan Parveen, Toton Nandi, Hemanti Chatterjee, and Priya Rai were fiercely contested. With her exceptional performance, Priya Rai impressed both the judges and the crowd, earning the title of Best Boxer of the Day.

In the men’s category, boxers including Munna Kumar, Arijit Hembrom, Rajesh Dey, Himanshu Saikia, Rohan, Ravi Francis, Rishi, Gyanendra Kumar, Sachin Kumar Pandey, Ganesh Gupta, Chiranjit Bawri, and Sachin Kumar delivered intense and memorable bouts. Their combination of attack and defense elevated the standard of the competition even further.

IABF’s emerging Indian team boxers also delivered remarkable performances in the semifinals, reflecting the growing depth of national-level talent.

Preparations for the Grand Finals

The final bouts of the East India Title Fight: 2025 are scheduled for Monday, October 6, 2025, from 4 PM onwards at Khelgaon, Ranchi.

Federation Secretary Mr. Prakash Kumar Mandal has appealed to all sports lovers, coaches, and citizens of Jharkhand to attend the grand finale in large numbers and make the event a historic success.

He stated:

“The East India Title Fight is not just a competition but a bridge connecting the boxing talent of eastern India to the national platform. Young boxers from Jharkhand, Bihar, Odisha, and Bengal are now ready to make their mark in major tournaments across the country.”

Closing Ceremony on Monday Evening

The East India Title Fight: 2025 has given a fresh momentum to boxing enthusiasm across eastern India. The tremendous participation of players, overwhelming audience response, and the grandeur of the event have once again proved that under the visionary leadership of Dr. Rakesh Mishra, Indian boxing is poised to reach new heights on the global stage.

05

October

ईस्ट इंडिया टाइटल 2025 का उद्घाटन

Updated On: October 05, 2025, 04:15 AM


आज दिनंक 4 /10/2025 ईस्ट इंडिया टाइटल 2025 का उद्घाटन जेएसएसपीएस के एलएमसी के CEO श्री एन.के. झा जी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री झा जी ने सभी खिलाडियों को बधाई दी |
ईस्ट इंडिया बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष श्री संजीव कुमार ने बताया की इस चैंपियनशिप मे बिहार,WEST बंगाल,ODISA ,JHARKHAND से 32 महिला एवं पुरुष,17 तकनीकी अधिकारी, व 12 COACH ने भाग लिया श्री एन.के. झा व अन्य तिथियों को बुके और स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।
इसके पश्चात श्री एन.के. झा द्वारा इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस परतियोगीता मे IABF के महासचिव श्री मान राकेश THAKRAN JABA के महासचिव प्रकाश कुमार मंडल, IABF के ROC चेयरमैन श्री RAKESH Bharadwaj, ARJUN BHUIYA, RAJEEN BANARJEE उपास्थि थे

16

September

इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन की कार्यकारी समिति की समीक्षा एवं रणनीतिक बैठक नई दिल्ली में सम्पन्न

Updated On: September 16, 2025, 06:22 AM


16

September

दिल्ली में हुई इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन की समीक्षा बैठक

Updated On: September 16, 2025, 06:21 AM


16

September

Review and strategic meeting of the Executive Committee of Indian Amateur Boxing Federation concluded in New Delhi

Updated On: September 16, 2025, 06:20 AM


13

September

इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन (IABF) की कार्यकारी समिति की समीक्षा एवं रणनीतिक बैठक नई दिल्ली में सम्पन्न

Updated On: September 13, 2025, 03:22 PM


प्रतिभा संवर्धन: प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भागीदारी

नई दिल्ली। इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन (IABF) की कार्यकारी समिति की समीक्षा एवं रणनीतिक बैठक का आयोजन होटल सोपान हाइट्स, करोलबाग, नई दिल्ली में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुयी। बैठक की अध्यक्षता IABF के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र जी ने की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि “IABF का प्रमुख उद्देश्य भारतीय मुक्केबाज़ों को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण, आधुनिक संसाधन एवं निरंतर अवसर उपलब्ध कराना है, ताकि वे न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें। हमारा लक्ष्य खिलाड़ियों को सर्वोत्तम अवसर प्रदान कर देश का नाम विश्व पटल पर गौरवान्वित करना है।”

संगठनात्मक तैयारियाँ एवं आगामी योजनाएँ:राकेश ठकरान
इस अवसर पर सेक्रेटरी जनरल श्री राकेश ठकरान जी ने आगामी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की रूपरेखा, खेल की नियमावली, प्रशिक्षण पद्धति तथा ओलंपिक की तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। बैठक में सभी राज्यों से आए पदाधिकारियों ने अपने-अपने राज्यों, जिलों एवं अन्य इकाइयों में IABF के खिलाड़ियों की प्रगति, प्रशिक्षण व्यवस्था, प्रतिभा पहचान और संगठनात्मक तैयारियों से संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत की।

मुख्य विचार-विमर्श के बिंदु

संगठन सुदृढ़ीकरण: राज्यों एवं ज़िला स्तर पर IABF को और अधिक सुदृढ़ एवं सक्रिय बनाना

प्रतिभा संवर्धन: प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भागीदारी दिलाकर उन्हें वैश्विक मंच पर अवसर प्रदान करना:

संसाधन एवं प्रशिक्षण: भारतीय खिलाड़ियों को ओलंपिक में अधिक से अधिक पदक दिलाने के लिए प्रशिक्षण पद्धति, संसाधनों और तकनीकी सहयोग को सशक्त करना।

उपस्थित पदाधिकारी

बैठक में देश भर के सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया और अपने विचार साझा किए:
श्री गंगाधरन पृथ्वीराजन जी – कोषाध्यक्ष, तमिलनाडु, डॉ. मदन मोहन कोथुले जी – उपाध्यक्ष, महाराष्ट्र, श्री संजीव कुमार जी उपाध्यक्ष, बिहार, डॉ. डी.एस. चौहान उपाध्यक्ष, राजस्थान, श्री संजीब हांडिक जी उपाध्यक्ष, असम, श्री राजीब बनर्जी जी – उपाध्यक्ष, पश्चिम बंगाल, श्री कबिराज गौड़ा जी – उपाध्यक्ष, उड़ीसा, श्री अनुज कुमार जी संयुक्त सचिव, उत्तराखंड, श्री सत्येन्द्र सोनकर जी – संयुक्त सचिव, मध्य प्रदेश, श्री रणजीत सिंह जी संयुक्त सचिव, पंजाब, श्री कल्याणपु बंगारू राजू जी – संयुक्त सचिव, आंध्र प्रदेश, डॉ. विपिन माधोगढ़िया जी – सीईओ, दिल्ली

श्री शशिकांत मिश्रा जी – चेयरमैन, प्रेस एवं पब्लिक आयोग, दिल्ली, श्री उमेश सिंह जी – चेयरमैन, मार्केटिंग आयोग, दिल्ली, अधिवक्ता जयंत मुदगल जी – चेयरमैन, इलेक्शन आयोग, दिल्ली।

सभी अधिकारियों एवं पदाधिकारियों ने एकमत होकर यह संकल्प लिया कि भारत में मुक्केबाज़ी खेल को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाना और देश का गौरव बढ़ाना उनका साझा लक्ष्य है।
संगठन ने यह भी निर्णय लिया कि आने वाले समय में खिलाड़ियों के लिए बेहतर आधारभूत संरचना, वैज्ञानिक प्रशिक्षण एवं मानसिक सुदृढ़ता हेतु विशेष कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे।

24

August

दो दिवसीय फाइट नाइट फिस्टा

Updated On: August 24, 2025, 10:45 AM


24

August

दो दिवसीय फाइट नाइट फिस्टा

Updated On: August 24, 2025, 10:44 AM


23

August

दो दिवसीय फाइट नाइट फिएस्टा कार्यक्रम

Updated On: August 23, 2025, 02:11 PM


माननीय अरुण सिंह जी, (सांसद राज्यसभा एवं महामंत्री भारतीय जनता पार्टी) आदरणीय संजय मयूख जी(राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी एवं विधायक), आदरणीय विजय गोयल जी(पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं चेयरमैन गॉंधी शांति प्रतिष्ठान) आदरणीय श्याम जाजू जी ( पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा), डा. अनुपम गोयल (पू्व जिला जज) आदरणीय डॉ. राकेश मिश्र जी,
ने दीप प्रज्वलित कर इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय फाइट नाइट फिएस्टा कार्यक्रम का शुभारंभ मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में किया।

13

August

Invitation to Participate & Register for Fight Nights Fiesta: 23rd & 24th August 2025(4-10 PM)

Updated On: August 13, 2025, 06:12 AM


INDIAN AMATEUR BOXING FEDERATION
 
To
All Amateur Boxers
 
Subject: Invitation to Participate & Register for Fight Nights Fiesta: 23rd & 24th August 2025(4-10 PM)
 
Dear Boxers,
The Indian Amateur Boxing Federation (IABF) is delighted to invite you to register and take part in our upcoming Boxing Tournament – Fight Nights Fiesta, a new-age modern sporting event conceptualised and designed by Actx.live and Face Media Network, in association with the Indian Amateur Boxing Federation.
 
This tournament is more than just a competition—it’s a celebration of boxing. You will have the opportunity to:
 
Win Exciting Cash Prizes – ₹51,000 for winners and ₹11,000 for runners-up.
* Compete in a world-class facility with top-notch arrangements.
* Experience two days of thrilling matches and full entertainment.
 
While our vision is to take this concept on an India Tour, we are proud to launch our pilot edition on 23rd & 24th August 2025 at CelGar at Bansera Park, New Delhi.
 
We call upon every passionate boxer to step into the ring, showcase your grit, and prove your mettle. This is your chance to be seen, to be celebrated, and to inspire the future of Indian boxing.
Let’s come together to promote the spirit of boxing and inspire the next generation of champions.
 
Regards,
Dr. Rakesh Mishra
National President, IABF
 
Mr. Rakesh Thakran
Secretary General IABF

13

August

फाइट नाइट्स फिएस्टा :23 और 24 अगस्त 2025(सायं 4-10 बजे रात्रि तक)  में भाग लेने और पंजीकरण हेतु आमंत्रण

Updated On: August 13, 2025, 06:12 AM


इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन का आमंत्रण पत्र
 
 
विषय: फाइट नाइट्स फिएस्टा :23 और 24 अगस्त 2025(सायं 4-10 बजे रात्रि तक)  में भाग लेने और पंजीकरण हेतु आमंत्रण
 
प्रिय खिलाड़ी भाइयो व बहिनों,
 
इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन(आईएबीएफ) द्वारा आगामी टूर्नामेंट – फाइट नाइट्स फिएस्टा में भाग लेने और पंजीकरण करने के लिए आमंत्रित करते हुए अत्यंत हर्ष का अनुभव हो रहा है। यह एक प्रतिष्ठित खेल आयोजन है, जिसे Actx.live और फेस मीडिया नेटवर्क द्वारा भारतीय बॉक्सरों के लिये  विशेष रूप से संकल्पित और डिज़ाइन किया गया है।
 
यह टूर्नामेंट केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि खिलाड़ियों का उत्सव है। आपको इसमें अपने प्रदर्शन दिखाने का अवसर मिलेगा:
 
विजेताओं के लिए ₹51,000 और उपविजेताओं के लिए ₹11,000 के रोमांचक नकद पुरस्कार जीतने का।
 
उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के साथ विश्व स्तरीय सुविधाओं में प्रतिस्पर्धा करने का।
 
दो दिनों तक दिल्ली में  रोमांचक मुकाबलों और पूर्ण मनोरंजन का अनुभव करने का।
 
हमारा उद्देश्य इस अवधारणा को पूरे भारत में ले जाना है, हम गर्व से इसका प्रथम  संस्करण 23 और 24 अगस्त 2025 को बंसेरा पार्क, नई दिल्ली में लॉन्च कर रहे हैं।
 
हम हर उत्साही खिलाड़ी से आह्वान करते हैं कि रिंग में उतरें, अपना साहस और हुनर ​​दिखाएं, और अपनी क्षमता साबित करें। यह आपका मौका है खुद को दिखाने, सराहे जाने और भारतीय बॉक्सरों के भविष्य को प्रेरित करने का।
 
आइए, हम सभी मिलकर खिलाड़ी़ भावना को बढ़ावा दें और अगली पीढ़ी के चैंपियनों को प्रेरित करें।
 
सादर,
 
डॉ. राकेश मिश्र
(राष्ट्रीय अध्यक्ष)
आईएबीएफ

04

August

यूथ नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप का चार दिवसीय आयोजन भागलपुर मेंः

Updated On: August 04, 2025, 02:08 PM


यूथ नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप का चार दिवसीय आयोजन भागलपुर मेंः
 
भागलपुर/ दिल्ली ।भारतीय एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन (IABF) के तत्वावधान में आयोजित प्रथम बिहार कप:2025, जो कि पुरुष एवं महिला यूथ नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप का हिस्सा है, वर्तमान में ऐतिहासिक रेशमी शहर भागलपुर (बिहार) में आयोजित की जा रही है। 31 जुलाई से प्रारंभ यह चैंपियनशिप देशभर से प्रतिभागियों को आकर्षित कर रही है, जिसमें भारत के कोने-कोने से युवा मुक्केबाज़ भाग ले रहे हैं।संजीव कुमार बिहार बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष ने सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया। IABF के सेक्रेटरी जनरल राकेश ठकरान जी ने भागलपुर पहुँचकर नियमानुसार बाउट आयोजित कराये।तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के परिसर में आयोजित यह बिहार कप भारतीय बॉक्सिंग के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगा।इस चैंपियनशिप में देश भर के  चुनिंदा  बॉक्सर महिला एवं पुरुष सम्मिलित हो रहे हैं। इनमें से चयनित लोगों को आने वाले समय में देश की व विदेश में जाने वाली भारतीय टीम में जगह मिलेगी।
 
20 राज्यों की टीमें दिखा रहीं अपना जलवाः संजीव कुमारः
इस प्रतियोगिता में 20 भारतीय राज्यों की टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें 120 पुरुष एवं 42 महिला बॉक्सर पदक के लिए मुक़ाबला कर रहे हैं। चैंपियनशिप के सफल एवं पेशेवर संचालन के लिए 20 प्रमाणित IABF रेफरी एवं जज (R&Js) तैनात हैं।
 
डॉ. राकेश मिश्र राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आज सेमीफाइनल मुक़ाबले का किया उद्घाटनःअभिषेक यादव
इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र जी तीन अगस्त रविवार को भागलपुर पहुँच गये हैं। मध्य क्षेत्र के अध्यक्ष श्री सुशील कटियार कानपुर, उनका अंग की धरती पर भव्य स्वागत किया गया।इस अवसर पर फेडरेशन की ज़ोनल टीमों के अध्यक्ष और सेक्रेटरी जनरल को आमंत्रित किया गया है, जहाँ आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जाएगी।
 
सोमवार दोपहर तीन बजे से होगें फाइनल मैच व रंगारंग समापन समारोह 
सोमवार दोपहर को आयोजित होने वाले फाइनल मुक़ाबले में रोमांचक मुक़ाबले होंगे। इस अवसर पर डॉ. राकेश मिश्र राष्ट्रीय अध्यक्ष इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद सैय्यद शाहनवाज हुसैन जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।अंग प्रदेश के क्रीडा प्रेमी व गणमान्य नागरिकों से पहुंचने की अपील की गई है।

01

June

डॉ. राकेश मिश्र बने भारतीय एमेच्योर बॉक्सिंग महासंघ के अध्यक्ष

Updated On: June 01, 2015, 03:40 PM


  • डॉ. राकेश मिश्र बने भारतीय एमेच्योर बॉक्सिंग महासंघ के अध्यक्ष,
    मुक्केबाजी को नई दिशा देने का संकल्प
    उपशीर्षक:
    मुक्केबाजी में नई ऊर्जा: डॉ. राकेश मिश्र की अध्यक्षता में नई कमेटी गठित
    राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के आयोजन को मिलेगी आर्थिक मदद
    खेल कैलेंडर जारी, राज्यों को आयोजन के लिए प्रोत्साहन
    तकनीकी विकास और अंतरराष्ट्रीय मानकों पर होगा जोर

Follow Us
Registered Address

Indian Amateur Boxing Federation
Room No 2, IInd Floor, Palika Place,Panchkuian Road, Near R K Ashram Metro Station, New Delhi-110001

iabf@indiaboxing.in

+919555747333

© Indian Amateur Boxing Federation 2008-2025, All Rights Reserved
Designed, Developed & Maintained By: 
Proglogix Research and Development (P) Ltd