September
प्रतिभा संवर्धन: प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भागीदारी
नई दिल्ली। इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन (IABF) की कार्यकारी समिति की समीक्षा एवं रणनीतिक बैठक का आयोजन होटल सोपान हाइट्स, करोलबाग, नई दिल्ली में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुयी। बैठक की अध्यक्षता IABF के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र जी ने की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि “IABF का प्रमुख उद्देश्य भारतीय मुक्केबाज़ों को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण, आधुनिक संसाधन एवं निरंतर अवसर उपलब्ध कराना है, ताकि वे न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें। हमारा लक्ष्य खिलाड़ियों को सर्वोत्तम अवसर प्रदान कर देश का नाम विश्व पटल पर गौरवान्वित करना है।”
संगठनात्मक तैयारियाँ एवं आगामी योजनाएँ:राकेश ठकरान
इस अवसर पर सेक्रेटरी जनरल श्री राकेश ठकरान जी ने आगामी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की रूपरेखा, खेल की नियमावली, प्रशिक्षण पद्धति तथा ओलंपिक की तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। बैठक में सभी राज्यों से आए पदाधिकारियों ने अपने-अपने राज्यों, जिलों एवं अन्य इकाइयों में IABF के खिलाड़ियों की प्रगति, प्रशिक्षण व्यवस्था, प्रतिभा पहचान और संगठनात्मक तैयारियों से संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत की।
मुख्य विचार-विमर्श के बिंदु
संगठन सुदृढ़ीकरण: राज्यों एवं ज़िला स्तर पर IABF को और अधिक सुदृढ़ एवं सक्रिय बनाना
प्रतिभा संवर्धन: प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भागीदारी दिलाकर उन्हें वैश्विक मंच पर अवसर प्रदान करना:
संसाधन एवं प्रशिक्षण: भारतीय खिलाड़ियों को ओलंपिक में अधिक से अधिक पदक दिलाने के लिए प्रशिक्षण पद्धति, संसाधनों और तकनीकी सहयोग को सशक्त करना।
उपस्थित पदाधिकारी
बैठक में देश भर के सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया और अपने विचार साझा किए:
श्री गंगाधरन पृथ्वीराजन जी – कोषाध्यक्ष, तमिलनाडु, डॉ. मदन मोहन कोथुले जी – उपाध्यक्ष, महाराष्ट्र, श्री संजीव कुमार जी उपाध्यक्ष, बिहार, डॉ. डी.एस. चौहान उपाध्यक्ष, राजस्थान, श्री संजीब हांडिक जी उपाध्यक्ष, असम, श्री राजीब बनर्जी जी – उपाध्यक्ष, पश्चिम बंगाल, श्री कबिराज गौड़ा जी – उपाध्यक्ष, उड़ीसा, श्री अनुज कुमार जी संयुक्त सचिव, उत्तराखंड, श्री सत्येन्द्र सोनकर जी – संयुक्त सचिव, मध्य प्रदेश, श्री रणजीत सिंह जी संयुक्त सचिव, पंजाब, श्री कल्याणपु बंगारू राजू जी – संयुक्त सचिव, आंध्र प्रदेश, डॉ. विपिन माधोगढ़िया जी – सीईओ, दिल्ली
श्री शशिकांत मिश्रा जी – चेयरमैन, प्रेस एवं पब्लिक आयोग, दिल्ली, श्री उमेश सिंह जी – चेयरमैन, मार्केटिंग आयोग, दिल्ली, अधिवक्ता जयंत मुदगल जी – चेयरमैन, इलेक्शन आयोग, दिल्ली।
सभी अधिकारियों एवं पदाधिकारियों ने एकमत होकर यह संकल्प लिया कि भारत में मुक्केबाज़ी खेल को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाना और देश का गौरव बढ़ाना उनका साझा लक्ष्य है।
संगठन ने यह भी निर्णय लिया कि आने वाले समय में खिलाड़ियों के लिए बेहतर आधारभूत संरचना, वैज्ञानिक प्रशिक्षण एवं मानसिक सुदृढ़ता हेतु विशेष कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे।
August
माननीय अरुण सिंह जी, (सांसद राज्यसभा एवं महामंत्री भारतीय जनता पार्टी) आदरणीय संजय मयूख जी(राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी एवं विधायक), आदरणीय विजय गोयल जी(पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं चेयरमैन गॉंधी शांति प्रतिष्ठान) आदरणीय श्याम जाजू जी ( पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा), डा. अनुपम गोयल (पू्व जिला जज) आदरणीय डॉ. राकेश मिश्र जी,
ने दीप प्रज्वलित कर इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय फाइट नाइट फिएस्टा कार्यक्रम का शुभारंभ मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में किया।
August
August
August
June