Logo
Indian Amateur Boxing Federation (IABF)

All Featured News

24

August

दो दिवसीय फाइट नाइट फिस्टा

Updated On: August 24, 2025, 10:45 AM


24

August

दो दिवसीय फाइट नाइट फिस्टा

Updated On: August 24, 2025, 10:44 AM


23

August

दो दिवसीय फाइट नाइट फिएस्टा कार्यक्रम

Updated On: August 23, 2025, 02:11 PM


माननीय अरुण सिंह जी, (सांसद राज्यसभा एवं महामंत्री भारतीय जनता पार्टी) आदरणीय संजय मयूख जी(राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी एवं विधायक), आदरणीय विजय गोयल जी(पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं चेयरमैन गॉंधी शांति प्रतिष्ठान) आदरणीय श्याम जाजू जी ( पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा), डा. अनुपम गोयल (पू्व जिला जज) आदरणीय डॉ. राकेश मिश्र जी,
ने दीप प्रज्वलित कर इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय फाइट नाइट फिएस्टा कार्यक्रम का शुभारंभ मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में किया।

13

August

Invitation to Participate & Register for Fight Nights Fiesta: 23rd & 24th August 2025(4-10 PM)

Updated On: August 13, 2025, 06:12 AM


INDIAN AMATEUR BOXING FEDERATION
 
To
All Amateur Boxers
 
Subject: Invitation to Participate & Register for Fight Nights Fiesta: 23rd & 24th August 2025(4-10 PM)
 
Dear Boxers,
The Indian Amateur Boxing Federation (IABF) is delighted to invite you to register and take part in our upcoming Boxing Tournament – Fight Nights Fiesta, a new-age modern sporting event conceptualised and designed by Actx.live and Face Media Network, in association with the Indian Amateur Boxing Federation.
 
This tournament is more than just a competition—it’s a celebration of boxing. You will have the opportunity to:
 
Win Exciting Cash Prizes – ₹51,000 for winners and ₹11,000 for runners-up.
* Compete in a world-class facility with top-notch arrangements.
* Experience two days of thrilling matches and full entertainment.
 
While our vision is to take this concept on an India Tour, we are proud to launch our pilot edition on 23rd & 24th August 2025 at CelGar at Bansera Park, New Delhi.
 
We call upon every passionate boxer to step into the ring, showcase your grit, and prove your mettle. This is your chance to be seen, to be celebrated, and to inspire the future of Indian boxing.
Let’s come together to promote the spirit of boxing and inspire the next generation of champions.
 
Regards,
Dr. Rakesh Mishra
National President, IABF
 
Mr. Rakesh Thakran
Secretary General IABF

13

August

फाइट नाइट्स फिएस्टा :23 और 24 अगस्त 2025(सायं 4-10 बजे रात्रि तक)  में भाग लेने और पंजीकरण हेतु आमंत्रण

Updated On: August 13, 2025, 06:12 AM


इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन का आमंत्रण पत्र
 
 
विषय: फाइट नाइट्स फिएस्टा :23 और 24 अगस्त 2025(सायं 4-10 बजे रात्रि तक)  में भाग लेने और पंजीकरण हेतु आमंत्रण
 
प्रिय खिलाड़ी भाइयो व बहिनों,
 
इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन(आईएबीएफ) द्वारा आगामी टूर्नामेंट – फाइट नाइट्स फिएस्टा में भाग लेने और पंजीकरण करने के लिए आमंत्रित करते हुए अत्यंत हर्ष का अनुभव हो रहा है। यह एक प्रतिष्ठित खेल आयोजन है, जिसे Actx.live और फेस मीडिया नेटवर्क द्वारा भारतीय बॉक्सरों के लिये  विशेष रूप से संकल्पित और डिज़ाइन किया गया है।
 
यह टूर्नामेंट केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि खिलाड़ियों का उत्सव है। आपको इसमें अपने प्रदर्शन दिखाने का अवसर मिलेगा:
 
विजेताओं के लिए ₹51,000 और उपविजेताओं के लिए ₹11,000 के रोमांचक नकद पुरस्कार जीतने का।
 
उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के साथ विश्व स्तरीय सुविधाओं में प्रतिस्पर्धा करने का।
 
दो दिनों तक दिल्ली में  रोमांचक मुकाबलों और पूर्ण मनोरंजन का अनुभव करने का।
 
हमारा उद्देश्य इस अवधारणा को पूरे भारत में ले जाना है, हम गर्व से इसका प्रथम  संस्करण 23 और 24 अगस्त 2025 को बंसेरा पार्क, नई दिल्ली में लॉन्च कर रहे हैं।
 
हम हर उत्साही खिलाड़ी से आह्वान करते हैं कि रिंग में उतरें, अपना साहस और हुनर ​​दिखाएं, और अपनी क्षमता साबित करें। यह आपका मौका है खुद को दिखाने, सराहे जाने और भारतीय बॉक्सरों के भविष्य को प्रेरित करने का।
 
आइए, हम सभी मिलकर खिलाड़ी़ भावना को बढ़ावा दें और अगली पीढ़ी के चैंपियनों को प्रेरित करें।
 
सादर,
 
डॉ. राकेश मिश्र
(राष्ट्रीय अध्यक्ष)
आईएबीएफ

04

August

यूथ नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप का चार दिवसीय आयोजन भागलपुर मेंः

Updated On: August 04, 2025, 02:08 PM


यूथ नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप का चार दिवसीय आयोजन भागलपुर मेंः
 
भागलपुर/ दिल्ली ।भारतीय एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन (IABF) के तत्वावधान में आयोजित प्रथम बिहार कप:2025, जो कि पुरुष एवं महिला यूथ नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप का हिस्सा है, वर्तमान में ऐतिहासिक रेशमी शहर भागलपुर (बिहार) में आयोजित की जा रही है। 31 जुलाई से प्रारंभ यह चैंपियनशिप देशभर से प्रतिभागियों को आकर्षित कर रही है, जिसमें भारत के कोने-कोने से युवा मुक्केबाज़ भाग ले रहे हैं।संजीव कुमार बिहार बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष ने सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया। IABF के सेक्रेटरी जनरल राकेश ठकरान जी ने भागलपुर पहुँचकर नियमानुसार बाउट आयोजित कराये।तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के परिसर में आयोजित यह बिहार कप भारतीय बॉक्सिंग के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगा।इस चैंपियनशिप में देश भर के  चुनिंदा  बॉक्सर महिला एवं पुरुष सम्मिलित हो रहे हैं। इनमें से चयनित लोगों को आने वाले समय में देश की व विदेश में जाने वाली भारतीय टीम में जगह मिलेगी।
 
20 राज्यों की टीमें दिखा रहीं अपना जलवाः संजीव कुमारः
इस प्रतियोगिता में 20 भारतीय राज्यों की टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें 120 पुरुष एवं 42 महिला बॉक्सर पदक के लिए मुक़ाबला कर रहे हैं। चैंपियनशिप के सफल एवं पेशेवर संचालन के लिए 20 प्रमाणित IABF रेफरी एवं जज (R&Js) तैनात हैं।
 
डॉ. राकेश मिश्र राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आज सेमीफाइनल मुक़ाबले का किया उद्घाटनःअभिषेक यादव
इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र जी तीन अगस्त रविवार को भागलपुर पहुँच गये हैं। मध्य क्षेत्र के अध्यक्ष श्री सुशील कटियार कानपुर, उनका अंग की धरती पर भव्य स्वागत किया गया।इस अवसर पर फेडरेशन की ज़ोनल टीमों के अध्यक्ष और सेक्रेटरी जनरल को आमंत्रित किया गया है, जहाँ आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जाएगी।
 
सोमवार दोपहर तीन बजे से होगें फाइनल मैच व रंगारंग समापन समारोह 
सोमवार दोपहर को आयोजित होने वाले फाइनल मुक़ाबले में रोमांचक मुक़ाबले होंगे। इस अवसर पर डॉ. राकेश मिश्र राष्ट्रीय अध्यक्ष इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद सैय्यद शाहनवाज हुसैन जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।अंग प्रदेश के क्रीडा प्रेमी व गणमान्य नागरिकों से पहुंचने की अपील की गई है।

01

June

डॉ. राकेश मिश्र बने भारतीय एमेच्योर बॉक्सिंग महासंघ के अध्यक्ष

Updated On: June 01, 2015, 03:40 PM


  • डॉ. राकेश मिश्र बने भारतीय एमेच्योर बॉक्सिंग महासंघ के अध्यक्ष,
    मुक्केबाजी को नई दिशा देने का संकल्प
    उपशीर्षक:
    मुक्केबाजी में नई ऊर्जा: डॉ. राकेश मिश्र की अध्यक्षता में नई कमेटी गठित
    राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के आयोजन को मिलेगी आर्थिक मदद
    खेल कैलेंडर जारी, राज्यों को आयोजन के लिए प्रोत्साहन
    तकनीकी विकास और अंतरराष्ट्रीय मानकों पर होगा जोर

Follow Us
Registered Address

Indian Amateur Boxing Federation
Room No 2, IInd Floor, Palika Place,Panchkuian Road, Near R K Ashram Metro Station, New Delhi-110001

iabf@indiaboxing.in

+919555747333

© Indian Amateur Boxing Federation 2008-2025, All Rights Reserved
Designed, Developed & Maintained By: 
Proglogix Research and Development (P) Ltd